Stavan
Stavan
Bhagwan Tujhe Mai Khat Likhta

भगवान तुम्हे मैं खत लिखती | Bhagwan Tujhe Mai Khat Likhta

Sunil Parekh

Stavan

Listen Now
Listen Now

Lyrics of Bhagwan Tujhe Mai Khat Likhta by Stavan.co

भगवान तुम्हे मैं खत लिखती पर पता मुझे मालूम नहीं,

दुःख भी लिखती सुख भी लिखती पर पता मुझे मालुम नहीं,

भगवान तुम्हे मैं खत लिखती पर पता मुझे मालूम नहीं,


सूरज से पूछा चंदा से पूछा पूछा टीम टीम तारो से,

इन सब ने कहा अम्बर में है पर पता मुझे मालुम नहीं,

भगवान तुम्हे मैं खत लिखती पर पता मुझे मालूम नहीं,


फूलो से पूछा कलियों से पुछया पूछा भाग के माली से,

इन सब ने कहा हर डाल पे है पर पता मुझे मालुम नहीं,

भगवान तुम्हे मैं खत लिखती पर पता मुझे मालूम नहीं,


नदियों से पूछा लेहरो से पूछा पूछा बेह्ते झरनो से

झरनो से कहा सागर में है पर पता मुझे मालुम नहीं,

भगवान तुम्हे मैं खत लिखती पर पता मुझे मालूम नहीं,


इन्से पुछा,उनसे पुछा, पूछा दुनिया के लोगो से,

उन सब ने कहा हिरदये में है पर तुम्हने कभी ढूंढा ही नहीं,

भगवान तुम्हे मैं खत लिखती पर पता मुझे मालूम नहीं,

© JainGuruGanesh

Listen to Bhagwan Tujhe Mai Khat Likhta now!

Over 10k people are enjoying background music and other features offered by Stavan. Try them now!

Similar Songs
Central Circle

Jain Choghadiya Today - शुभ समय देखें

जानें हर दिन के शुभ-अशुभ मुहूर्त और चोगड़िया के आधार पर सही समय का चुनाव करें। धार्मिक कार्य, यात्रा, और महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए जानें कौनसा समय सबसे अनुकूल है।