Stavan
Stavan
Guruvar Tera Sar Par Hath Rahe

गुरुवार तेरा सर पर हाथ रहे | Guruvar Tera Sar Par Hath Rahe

Vicky D Parekh

Bhajan

Play Now

Lyrics of Guruvar Tera Sar Par Hath Rahe by Stavan.co

चिंतन में हो तुम, मंथन में हो तुम

जीवन में हो तुम, गुरुवर मेरे

स्पर्श से तेरे, स्वर्णिम हो गए

जीवन के सभी ये दिन मेरे


मैं क्या मांगू इससे बड़कर

आशीष तेरा मेरे साथ रहे

गुरुवर तेरा सर पर हाथ रहे

गुरुवर तेरा सर पर हाथ रहे


गुरु पद्म की है महिमा तब तक

जब तक ये दिन और रात रहे

गुरुवर तेरा सर पर हाथ रहे

गुरुवर तेरा सर पर हाथ रहे


तू सरल और शांत स्वभावी

वाणी तेरी बड़ी प्रभावी

तूने ही तो लाखों को संवारा


राष्ट्र संत युग सुधारक

वचन सिद्ध धर्म प्रभावक

तु ही संघ का था उजियारा


गुण ज्ञान के तुम हो भंडारी

ओ मेरे गुरुवर उपकारी

तेरे दम से नैय्या है हमारी


गुरु अमर, वरूण, कहे भक्तो पे

तेरी करुणा की बरसात रहे

गुरुवर तेरा सर पर हाथ रहे


हु शरणागत, स्वीकार करो

भव जल है नैय्या, पार करो

अपने भक्तों पर ओ गुरुवर

उपकार करो उपकार करो

जिनकी गरिमा की महिमा को, ये संघ सहर्ष ही गाता हैं

आर्दश रूप बन संयम का, जो जग में जाना जाता है

कहने से पहले कथनी को, जी कर जो स्वयं दिखलाता है

वो महापुरुष ही इस जग में, गुरु पद्म चंद्र कहलाता है

© Vicky D Parekh

Listen to Guruvar Tera Sar Par Hath Rahe now!

Over 10k people are enjoying background music and other features offered by Stavan. Try them now!

Similar Songs
Central Circle

Jain Choghadiya Today - शुभ समय देखें

जानें हर दिन के शुभ-अशुभ मुहूर्त और चोगड़िया के आधार पर सही समय का चुनाव करें। धार्मिक कार्य, यात्रा, और महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए जानें कौनसा समय सबसे अनुकूल है।