महावीर तुम्हारे द्वारे पर | Mahaveer Tumhare Dware Par
Sharad Jain
Bhakti | Stavan
Lyrics of Mahaveer Tumhare Dware Par by Stavan.co
महावीर तुम्हारे द्वारे पर एक दर्श भिखारी आया है ।
प्रभु दर्शन भिक्षा पाने को दो नयन कटोरे लाया है ॥
नही दुनियाँ मे कोई मेरा है आफत ने मुझको घेरा है ।
प्रभु एक सहारा तेरा है जग ने मुझको ठुकराया है ॥
धन दौलत की कुछ चाह नही घरबार छुटे परवाह नही ।
मेरी इच्छा तेरे दर्शन की दुनिया से चित्त घबराया है॥
मेरी बीच भवर मे नैया है बस तु ही एक खिवैया है ।
लाखो को ज्ञान सिखाकर तुमने भवसिंधु से पार उतारा है ॥
आपस मे प्रीत व प्रेम नही तुम बिन अब हमको चैन नही ।
अब तो तुम आकर दर्शन दो त्रिलोकी नाथ अकुलाया है ॥
© Yuki Audio
Listen to Mahaveer Tumhare Dware Par now!
Over 10k people are enjoying background music and other features offered by Stavan. Try them now!
Jain Choghadiya Today - शुभ समय देखें
जानें हर दिन के शुभ-अशुभ मुहूर्त और चोगड़िया के आधार पर सही समय का चुनाव करें। धार्मिक कार्य, यात्रा, और महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए जानें कौनसा समय सबसे अनुकूल है।