Stavan
Stavan
Pawan Bhoomi (RSJ)

पावन भूमि (RSJ) | Pawan Bhoomi (RSJ)

Rishabh Sambhav Jain (RSJ)

Bhakti

Listen Now
Listen Now

Lyrics of Pawan Bhoomi (RSJ) by Stavan.co

उनसे निगाहें, जबसे मिलाई

ये सारी दुनिया, लागे हरजाई

उसकी आँखें, मन में समाई

अब यही जीना जीना जीना,

मर जाना


है ये पावन भूमि,

यहाँ बार-बार आना

है ये पावन भूमि,

यहाँ बार-बार आना

आदिनाथ के चरणों में,

आकर के झुक जाना

है ये पावन भूमि,

यहाँ बार-बार आना


तू ही तो आसमान है,

तू ही दरिया है,

तू ही समंदर है

तू ही तो आसमान है,

तू ही दरिया है,

तू ही समंदर है

तू ही है शाख़ में,

तू ही है हवा में,

तू मेरे अंदर है


तेरा तीर्थ सुंदर है,

तू प्राणों से प्यारा है

तेरा तीर्थ सुंदर है,

तू प्राणों से प्यारा है

मेरी विनती सुन लेना,

भावपार लगा देना


है ये पावन भूमि,

यहाँ बार-बार आना

निगाहों में तेरी जो है ये,

जादू है न वो जादू कहीं और

निगाहों में तेरी जो है ये,

जादू है न वो जादू कहीं और

खींचे दरबार में... हाय...

खींचे दरबार में...

मुझको तेरी ये प्रेम की डोर...

© Rishabh Sambhav Jain

Listen to Pawan Bhoomi (RSJ) now!

Over 10k people are enjoying background music and other features offered by Stavan. Try them now!

Similar Songs
Central Circle

Jain Choghadiya Today - शुभ समय देखें

जानें हर दिन के शुभ-अशुभ मुहूर्त और चोगड़िया के आधार पर सही समय का चुनाव करें। धार्मिक कार्य, यात्रा, और महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए जानें कौनसा समय सबसे अनुकूल है।