Stavan
Stavan
Shri Chandraprabhu Chalisa

श्री चन्द्रप्रभु चालीसा | Shri Chandraprabhu Chalisa

Rajendra Jain

Chalisa

Listen Now
Listen Now

Lyrics of Shri Chandraprabhu Chalisa by Stavan.co

वीतराग सर्वज्ञ जिन, जिनवाणी को ध्याय |

लिखने का साहस करूँ, चालीसा सिर-नाय ||१||


देहरे के श्री चंद्र को, पूजौं मन-वच-काय ||

ऋद्धि-सिद्धि मंगल करें, विघ्न दूर हो जाय ||२||


जय श्री चंद्र दया के सागर, देहरेवाले ज्ञान-उजागर ||३||

शांति-छवि मूरति अति-प्यारी, भेष-दिगम्बर धारा भारी ||४||

नासा पर है दृष्टि तुम्हारी, मोहनी-मूरति कितनी प्यारी |५||

देवों के तुम देव कहावो, कष्ट भक्त के दूर हटावो ||६||

समंतभद्र मुनिवर ने ध्याया, पिंडी फटी दर्श तुम पाया ||७||

तुम जग में सर्वज्ञ कहावो, अष्टम-तीर्थंकर कहलावो ||८||

महासेन के राजदुलारे, मात सुलक्षणा के हो प्यारे ||९||

चंद्रपुरी नगरी अतिनामी, जन्म लिया चंद्र-प्रभ स्वामी ||१०||

पौष-वदी-ग्यारस को जन्मे, नर-नारी हरषे तब मन में ||११||

काम-क्रोध-तृष्णा दु:खकारी, त्याग सुखद मुनिदीक्षा-धारी ||१२||

फाल्गुन-वदी-सप्तमी भार्इ, केवलज्ञान हुआ सुखदार्इ ||१३||

फिर सम्मेद-शिखर पर जाके, मोक्ष गये प्रभु आप वहाँ से ||१४||

लोभ-मोह और छोड़ी माया, तुमने मान-कषाय नसाया ||१५||

रागी नहीं नहीं तू द्वेषी, वीतराग तू हित-उपदेशी ||१६||

पंचम-काल महा दु:खदार्इ, धर्म-कर्म भूले सब भार्इ ||१७||

अलवर-प्रांत में नगर तिजारा, होय जहाँ पर दर्शन प्यारा ||१८||

उत्तर-दिशि में देहरा-माँहीं, वहाँ आकर प्रभुता प्रगटार्इ ||१९||

सावन सुदि दशमी शुभ नामी, प्रकट भये त्रिभुवन के स्वामी ||२०||

चिहन चंद्र का लख नर-नारी, चंद्रप्रभ की मूरती मानी ||२१||

मूर्ति आपकी अति-उजियाली, लगता हीरा भी है जाली ||२२||

अतिशय चंद्रप्रभ का भारी, सुनकर आते यात्री भारी ||२३||

फाल्गुन-सुदी-सप्तमी प्यारी, जुड़ता है मेला यहाँ भारी ||२४||

कहलाने को तो शशिधर हो, तेज-पुंज रवि से बढ़कर हो ||२५||

नाम तुम्हारा जग में साँचा, ध्यावत भागत भूत-पिशाचा ||२६||

राक्षस-भूत-प्रेत सब भागें, तुम सुमिरत भय कभी न लागे ||२७||

कीर्ति तुम्हारी है अतिभारी, गुण गाते नित नर और नारी ||२८||

जिस पर होती कृपा तुम्हारी, संकट झट कटता है भारी ||२९||

जो भी जैसी आश लगाता, पूरी उसे तुरत कर पाता ||३०||

दु:खिया दर पर जो आते हैं, संकट सब खोकर जाते हैं ||३१||

खुला सभी हित प्रभु-द्वार है, चमत्कार को नमस्कार है ||३२||

अंधा भी यदि ध्यान लगावे, उसके नेत्र शीघ्र खुल जावें ||३३||

बहरा भी सुनने लग जावे, पगले का पागलपन जावे ||३४||

अखंड-ज्योति का घृत जो लगावे, संकट उसका सब कट जावे ||३५||

चरणों की रज अति-सुखकारी, दु:ख-दरिद्र सब नाशनहारी ||३६||

चालीसा जो मन से ध्यावे,पुत्र-पौत्र सब सम्पति पावे ||३७||

पार करो दु:खियों की नैया, स्वामी तुम बिन नहीं खिवैया ||३८||

प्रभु मैं तुम से कुछ नहिं चाहूँ, दर्श तिहारा निश-दिन पाऊँ ||३९||


करूँ वंदना आपकी, श्री चंद्रप्रभ जिनराज |

जंगल में मंगल कियो, रखो ‘सुरेश’ की लाज ||४०||

© Yuki Cassettes

Listen to Shri Chandraprabhu Chalisa now!

Over 10k people are enjoying background music and other features offered by Stavan. Try them now!

Similar Songs
Central Circle

Jain Choghadiya Today - शुभ समय देखें

जानें हर दिन के शुभ-अशुभ मुहूर्त और चोगड़िया के आधार पर सही समय का चुनाव करें। धार्मिक कार्य, यात्रा, और महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए जानें कौनसा समय सबसे अनुकूल है।