Stavan
Stavan
Adhyatamtirth Atma Sadhana Kendra, Neelwal Road, Rohtak Road, Ghevra, Delhi image 1
1
Adhyatamtirth Atma Sadhana Kendra, Neelwal Road, Rohtak Road, Ghevra, Delhi image 2
2
Adhyatamtirth Atma Sadhana Kendra, Neelwal Road, Rohtak Road, Ghevra, Delhi image 3
3
Adhyatamtirth Atma Sadhana Kendra, Neelwal Road, Rohtak Road, Ghevra, Delhi image 4
4
Adhyatamtirth Atma Sadhana Kendra, Neelwal Road, Rohtak Road, Ghevra, Delhi image 5
5
Adhyatamtirth Atma Sadhana Kendra, Neelwal Road, Rohtak Road, Ghevra, Delhi image 6
6
Adhyatamtirth Atma Sadhana Kendra, Neelwal Road, Rohtak Road, Ghevra, Delhi image 7
7

Adhyatamtirth Atma Sadhana Kendra, Neelwal Road, Rohtak Road, Ghevra, Delhi

Ghevra, North West Delhi, NCT OF DELHI

Temple History

अनंत तीर्थंकर, भगवंतों, गणधरों, आचार्यों एवं ज्ञानी महात्माओं से आई अहम परम्परा का तत्वज्ञान वर्तमान में हमें पूज्य गुरूदेव श्री कानजी स्वामी के करण उपकारों से प्राप्त हुआ। तत्वज्ञान की इस अध्यात्म क्रांति को देश की राजधानी दिल्ली महानगर में समुचित प्रचार प्रसार के लिए दिल्लीवासी मुमुक्षुओं के द्वारा एक जिनायतन संकुल के निर्माण की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। पूज्य गुरूदेव श्री कानजी स्वामी के 110वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उपकार दिवस का भव्य आयोजन शाह ऑडिटोरियम दिल्ली में 18 अप्रैल 1999 को दिल्ली के मुमुक्षओं द्वारा किया गया जहां लगभग 1000 आत्मार्थी बंधुओं की उपस्थिति में दिल्ली महानगर में आत्म साधना हेतु एक केन्द्र बनाने का निर्णय किया गया। इस पवित्र भावना की पूर्ति के लिए श्री दिगम्बर जैन कुन्द कुन्द कहान "आत्मार्थी ट्रस्ट" की स्थापना कर ट्रस्ट द्वारा 24 सितम्बर 1999 को प्रकृति के सुरम्य शांत वातावरण में लगभग 3 एकड़ भूमि को क्रय किया गया और दिनांक 3 फरवरी 2001 को सम्पूर्ण भारत के सैकड़ों मुमुक्षुओं की स्नेहमयी उपस्थिति में श्री महावीर स्वामी जिन मन्दिर, श्री रत्नत्रय जिन मन्दिर, श्री सीमंधर विद्यमान बीस तीर्थंकर समवशरण जिनमन्दिर, श्री कुंद कुंद कहान स्वाध्याय भवन, श्री धरसेनाचार्य सरस्वती भवन, रत्नत्रय निलय, आत्मार्थी वात्सल्य भोजनालय एवं कहान निवृत्ति निलय की मंगल शिलान्यास विधि की गई। जनवरी 2005 में यह भव्य संकुल अपने मनोरम रूप में साकार हो गया, जिसकी प्रतिष्ठा महोत्सव श्री आदिनाथ दिगम्बर जिनबिम्ब पंचल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के रूप में दो हजार साधर्मी बंधुओं की साक्षी में 7 से 13 फवरी 2005 तक आयोजित किया गया। लगभग 3 एकड़ की भूमि में श्री दिगम्बर जैन कुन्द कुन्द कहान आत्मार्थी ट्रस्ट (‘अध्यात्मतीर्थ’ आत्म साधना केन्द्र) का निर्माण किया गया है जिसके अन्तर्गत निम्न जिनमन्दिरों एवं भवनों का निर्माण किया गया है। त्यागी, व्रती, संयमी एवं विद्वानों के आवास हेतु इस निलय में 11 कक्षों का निर्माण किया गया है। सम्यग्ज्ञान एवं सम्यग्चारित्र निलय वर्तमान में सम्यग्ज्ञान निलय के 11 कक्षों व सम्यग्चारित्र निलय के 7 विशाल हॉलों एवं 6 बड़े कक्षों में आत्मार्थी कन्या विद्या निकेतन का संचालन किया जा रहा है। आत्मार्थी आयुर्वेदिक औषधालय 1 हॉल व 6 कक्षों में संचालित है, जिसमें प्रतिदिन गांव के अनेक रोगी शुद्ध आयुर्वेदिक दवाओं, एक्यूप्रेशर एवं प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते हैं। औषधालय में प्रतिवर्ष प्राकृतिक चिकित्सा शिविर, निःशुल्क नेत्र शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है।

Temple Category

Digamber Temple

Temple Timings

Morning Hours

Morning: 5:30 AM - 11:30 AM

Evening Hours

Evening: 5:30 PM - 8:30 PM

Plan Your Visit

How to Reach

By Train

Metro Station : Ghevra (Green Line)

By Road

It is near to Haryana border and is well connected with roads

By Metro

Metro Station : Ghevra (Green Line)

Location on Map

Charity Event 1Charity Event 2Charity Event 3Charity Event 3

दान करे (Donate now)

हम पूजा, आरती, जीव दया, मंदिर निर्माण, एवं जरूरतमंदो को समय समय पर दान करते ह। आप हमसे जुड़कर इसका हिस्सा बन सकते ह।