Shri Chintamani Adinath Bhagwan Jain Shwetamber Tirth, Iswal, District - Udaipur (Rajasthan)
Iswal, Udaipur, RAJASTHAN
Temple History
Shwetamber Jain Temple in Iswal, Udaipur श्री चिंतामणि आदिनाथ तीर्थ - ईसवाल राजस्थान क़रीब २२०० वर्ष पूर्व सम्राट अशोक के पौत्र व पितृभक्त कुणाल के पुत्र सम्राट संप्रति महाराजा ने अपने जीवन काल में क़रीब सवालाख जिनमंदिरो का निर्माण करवाया, सवा करोड़ जिन प्रतिमाओं का निर्माण करवाया तथा छत्तीस हज़ार जिन मंदिरों का जीर्णोद्धार करवा कर एक सुवर्ण इतिहास रचा था। मालवा से लेकर महुआ तक उनका शासन था कहते है कि उस समय मालवा और मेवाड़ के में बीस हज़ार मंदिर थे जिस मे हल्दीघाटी के पच्चास किलोमिटर के क्षेत्र के तीन सौ साठ जिन मंदिरों की आरती के समय झालर एक साथ में बजती थी, यह मेवाड का उस समय का उज्ज्वल इतिहास था। आज हम जानते हैं क़रीब बाइस सौ वर्ष प्राचीन ईसवाल तीर्थ के बारे में जिसमें बहुत ही सुदंर परिकर युक्त श्री चिंतामणि आदिनाथ परमात्मा मूलनायक के रूप में बिराजमान है। विशाल आकार के श्री सुविधिनाथ और श्री विमलनाथ स्वामी, काउसग्ग मुद्रा में रहे हुए श्री वासुपूज्य स्वामी की प्रतिमाएँ मन को मोहने वाली है । यह तीर्थ राजस्थान राज्य के झीलों की नगरी से मशहूर उदयपुर से क़रीब सोलह किलोमीटर की दुरी पर आया हुआ है। परम पूज्य मेवाड देशोद्धारक, चारसौ अट्ठम के तपस्वी रत्न श्रीमद् विजय श्री जितेन्द्रसूरिश्र्वरजी महाराज साहेब की विचरण भुमि मेवाड रही हुयी थी और पूज्य श्री का अधिकांश जीवन मेवाड के समाज को पुनः तपागच्छ से जुड़ने एवं जगह जगह पर मंदिरों के जीर्णोद्धार, उपाश्रयो के निर्माण करवाया है। इसी श्रेणी में श्री ईसवाल तीर्थ का जीर्णोद्धार करवा कर इस प्राचीन तीर्थ को पुन: जन जन से जोड़ने का प्रयास किया। इस तीर्थ की प्रतिष्ठा वि . सं. २०५६ के फाल्गुन वद चौथ दिनांक २३-०२-२००० को हुयी थी। वर्तमान में यहाँ पर उपाश्रय , धर्मशाला एवं भोजनशाला की सुंदर व्यवस्था है। तीर्थ के संपूर्ण जीर्णोद्धार का लाभ श्रीमान ललित कुमार भुरमालजी पिंडवाडा निवासी ने लिया था। आज भी ईसवाल तीर्थ के पच्चास - साठ किलोमीटर के आस पास में बहुत सारे प्राचीन मंदिर है - जिसमें मुख्य तपागच्छ की उत्पत्ति जहाँ पर हुयी श्री आयड तीर्थ है, कुम्भलगढ़, हल्दीघाटी तीर्थ, राणकपुर, केशरियाजी, देलवाडा (उदयपुर), अदभुतजी तीर्थ, ढिकोडा तीर्थ, मादडा़, घौडस, लौसीग, कदमाल, जावर माइन्स, आदि के जिन मंदिर है । यह तीर्थ उदयपुर पिडंवाडा सड़क मार्ग पर आया हुआ है नजदीकी हवाई अड्डा एवं रेल्वे स्टेशन उदयपुर है। पता श्री चिंतामणि आदिनाथ तीर्थ-ईसवाल तहसील गिर्वा वाया गौगुंदा, ज़िला उदयपुर राजस्थान पिन कोड ३१३०११ फ़ोन नम्बर - ०२९४ २९०५००३ मो.नम्बर - ९९८३८५१३०२ - ९६१००२३३५१
Temple Category
Temple Timings
Morning Hours
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM
Evening Hours
Evening: 5:30 PM - 8:30 PM
Plan Your Visit
How to Reach
By Train
Train: Udaipur Railway Station
By Air
Air: Maharana Pratap Airport, Udaipur
Location on Map
Nearby Temples in Udaipur
Shri Digamber Jain Atishay Shetra, Shri Parshwanat...
Khania Ji
Shri 1008 Shri Adinath Digamber Jain Mandir Atisha...
Bhusawar
Shri Adinath Digamber Jain Mandir, Malpura, Distri...
Malpura
Shri Digamber Jain Mandir, Chandsen, District - To...
Chandsen
Explore More Temples




दान करे (Donate now)
हम पूजा, आरती, जीव दया, मंदिर निर्माण, एवं जरूरतमंदो को समय समय पर दान करते ह। आप हमसे जुड़कर इसका हिस्सा बन सकते ह।