Shri Kushal Vatika Jain Tirth, Barmer Gadan, Barmer (Rajasthan)
Barmer Gadan, Barmer, RAJASTHAN
Temple History
Shwetamber Jain Temple in Barmer Gadan, Barmer राजस्थान की पुण्यधरा पर बाड़मेर नगर के समीप अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर स्थित जैन तीर्थ ‘‘कुशल वाटिका‘‘ विश्व भर में अपने आप में अद्धभुत व अनोखा तीर्थ है। जिसकी सरचंना 150 एकड विस्तृत क्षेत्र में जैन दशर्न पर आधारित है परमात्मा ने जो जीवन शैली हमें बताई है उस परिकल्पना का ‘‘कुशल वाटिका‘‘ के रूप में रखने का प्रयास मात्र है। इसके परिकल्पना में वास्तुपुरूष मुख्य आकर्षण है जिसके हदय पटल पर मुलनायक परमात्मा श्री मुनिसुव्रम स्वामी भगवान की विशाल प्रतिमा, नव गृह आधारित परमात्मा की प्रतिमाये, अधिष्ठायक देव- देवियाँ व दादावाडी में चारो दादा गुरूदेव व आचार्य गुरू भगवंतो की प्रतिमाये कुल नौ मंदिरों में विराजित है। परम पुज्य खरतरगच्छाधिपति गुरूदेव श्री जिनमणिप्रभसूरीसागर जी म.सा.के आशीवार्द से एवं परम पु, बहिन म.सा.साघ्वी डाॅ श्री विधुतप्रभाश्रीजी म. इस सम्पूर्ण संकल्पना के आधारस्तम्भ मार्गदर्शक है, जिनके ज्ञान भंडार का ज्ञान रस से ‘‘कुशल वाटिका‘‘ का कोना कोना महक रहा है । परम पु, बहिन म.सा के प्रेरणा से प्रमोद श्री विधापीठ के तत्वाधान में ‘‘कुशल वाटिका‘‘ में शैक्षणिक संकुल का निमार्ण हुआ है । जिसमें वर्तमान में प्रायरमरी स्कुल एवं सैकण्डरी स्कुल में तकरीबन 850 विद्यार्थी अध्यन कर रहें है । दोनों स्कुल दो मंजिला है जिसमें प्रायमरी स्कुल 20 कमरों का एवं सैकण्डरी स्कुल 30 कमरों 4 लेबोरेट्री 2 हाल है । साथ ही में 68 कमरों के छात्रावास का निर्माण किया गया है जिसमें छात्रों के रहने की उत्तम व्वयस्था सुचारू रूप से होगी । वह यात्रियों की सुविधा के लिए लिए 55 कक्षीय यात्रिक भवन , जलगृह, 9000 वर्ग फीट की भोजनशाला और आयम्बिल शाला, 11000 वर्ग फिट का प्रवचन हाल, साधु एवं साध्वी भगवंत के लिए अलग-अलग उपाश्रय , जैन दर्शन उधान, भव्य मुख्यद्वार, स्टाफ क्वाटर अतिथि गृह, कार्यालय आदि का निर्माण किया जा चुका है। इस तीर्थ की भव्यता को चार चांद लगाने के लिए दादा श्री जिनकुशलसूरी जी की 52 फुट 4 इंच की बैठी प्रतिमा 56 फीट के समवसरण पर विराजमान होगी जो की दादा गुरूदेव की भारत भर में पहली प्रतिमा होगी जिसका निर्माण कार्य प्रगति से चल रहा है ।
Temple Category
Temple Timings
Morning Hours
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM
Evening Hours
Evening: 5:30 PM - 8:30 PM
Plan Your Visit
How to Reach
By Train
Train: Barmer Railway station
By Air
Airport: Jodhpur Airport (220 Km)
Location on Map
Nearby Temples in Barmer
Shri Digamber Jain Atishay Shetra, Shri Parshwanat...
Khania Ji
Shri 1008 Shri Adinath Digamber Jain Mandir Atisha...
Bhusawar
Shri Adinath Digamber Jain Mandir, Malpura, Distri...
Malpura
Shri Digamber Jain Mandir, Chandsen, District - To...
Chandsen
Explore More Temples




दान करे (Donate now)
हम पूजा, आरती, जीव दया, मंदिर निर्माण, एवं जरूरतमंदो को समय समय पर दान करते ह। आप हमसे जुड़कर इसका हिस्सा बन सकते ह।