






Shri Vighanhar Parshvnath Bhagwan Derasar, Shri Mota Poshina Tirth, Poshina, District - Sabar Kantha (Gujarat)
Poshina, Sabar Kantha, GUJARAT
Temple History
श्री विघ्नोपहार पार्श्वनाथ मोटा पोशीना जिला साबरकांठा जिले में श्री विघ्नोपहार पार्श्वनाथ प्रभु का शिखरबद्ध जिनालय है। विघ्नोपहार याने विघ्नों का विनाश करने वाले प्रभु। जिनालय प्रतिष्ठा के दौरान एक दिन अचानक तेज आग लग गई। उपस्थित सभी लोग भयभीत हो उठे लगा कि जिनालय भी आग की भेंट चढ़ जाएगा तभी चमत्कार हुआ और बिना किसी नुकसान के अग्नि ज्वाला शांत हो गई परमात्मा के प्रभाव को देख कर सभी के मुख से बरबस निकल पडा "विघ्नोपहार पार्श्वनाथ प्रभु " तब से ही नाम विख्यात हुआ " विघ्नोपहार पार्श्वनाथ " प्रभु की नवफणा 27×31" श्वेत निर्मल नयन प्रतिमाजी पद्मासन अवस्था में विराजित है। जिन शासन की धर्म ध्वजा फहराते इस तीर्थ के बारे में बताया जाता है कि आचार्यश्री सोमसुंदरसूरिजी का पोशीना आगमन हुआ आचार्यश्री की वाणी से प्रभावित हो गोपाल श्रेष्ठी को जिनालय निर्माण के भाव जागे और संवत् 1477 में गोपाल की पत्नी और पुत्री ने आचार्यश्री के वरद् हस्तों प्रतिष्ठा सम्पन्न करवाई। जिनालय में एक अन्य देवकुलिका में नेमिनाथ प्रभु मूलनायक के रुप में विराज रहे है तो एक में आदिनाथ दादा विराज रहे हैं। 17 वीं शताब्दी में आचार्यश्री विजयदेवसूरिजी ने भगवान महावीर स्वामी के जिनालय की प्रतिष्ठा करवाई थी। इस जिनालय परिसर में एक प्राचीन वाव (बावडी) भी बनी हुई है। जिसमें हमेशा भरपूर पानी की आवक रहती है तथा जल संकट के समय यहां से पूरे गांव को पानी सप्लाई किया जाता है। प्रभु प्रतिमा 1200 वर्ष प्राचीन संप्रति कालीन है। गांव में 20 - 25 घर जैन समाज के है। पार्श्वनाथ प्रभु को " विघ्नहरा पार्श्वनाथ " के नाम से भी जाना जाता है। प्राकृतिक परिवेश में स्थित यह तीर्थ दर्शनीय मनमोहक है। ▪यहां सुविधा जनक धर्मशाला एवं भोजनशाला की व्यवस्था है। ▪मोटा पोशीना स्थित यह तीर्थ खेडब्रह्मा रेल्वे स्टेशन से 40 किमी. दूर, आबू रोड से 40 किमी. तथा अंबाजी से 28 की दूरी पर है। ▪व्यवस्था संचालन श्री मोटापोशीना जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक देरासर ट्रस्ट पेढी द्वारा किया जाता है। 📱63542 75080 94267 50718 97127 22139 तथा व्यवस्थापक श्री सतीश भाई के 📱95860 45773 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Temple Category
Temple Timings
Morning Hours
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM
Evening Hours
Evening: 5:30 PM - 8:30 PM
Plan Your Visit
How to Reach
By Train
Train: Abu Road Railway Station (40 Km)
By Air
Airport: Udaipur Airport
By Road
Train: Abu Road Railway Station (40 Km)
Location on Map
Nearby Temples in Sabar Kantha
Shri Parasnath Digamber Jain Mandir, Karelibaug, V...
Karelibaug
Shri Pawandham Sankul Jain Upashray, Sukrutinagar,...
Diwalipura
Shri 1008 Parshvnath Digamber Jain Mandir, Sola R...
Ahmedabad
Shri 1008 Vasupujya Digamber Jain Mandir, Someshw...
Vesu
Explore More Temples




दान करे (Donate now)
हम पूजा, आरती, जीव दया, मंदिर निर्माण, एवं जरूरतमंदो को समय समय पर दान करते ह। आप हमसे जुड़कर इसका हिस्सा बन सकते ह।