आया दिन आखा तीज का हे आदिश्वरा | Aaya Din Aakha Teej Ka Hey Aadeshwara
DVP
Latest | Tapasya | Palitana | Song
Lyrics of Aaya Din Aakha Teej Ka Hey Aadeshwara by Stavan.co
आदीनाथा मेरी अरदास है
तेरे दर्शन की प्यास है हो...तेरे दर्शन की प्यास है
तू मेरी सांसे तू मेरी धड़कन
तेरे चरणो मे मै हूं अर्पण
तेरी ही तो भक्ति से दादा हर खुशि मिली है
आया दिन आखा तीज का हे आदिश्वरा
आया दिन आखा तीज का हे आदिश्वरा
पारणा करे है वर्षी तप का हे जिनेश्वरा
आया दिन आखा तीज का हे आदिश्वरा
संयम धारी ऋषभ प्रभुजी जी , तेरहा मास भटके
पर ना आहार समझा कोई भी
कोई घोड़ा बैराये , कोई सोना बैराये
पर ना आहार बैराया कोई भी
श्रेयांस ने पूर्व ज्ञान से ,प्रभु का बड़े बहुमान से,
इच्छू के रस से आज पारणा किया था....
आया दिन आखा तीज का हे आदिश्वरा
आया दिन आखा तीज का हे आदिश्वरा
पारणा करे है वर्षी तप का जिनेश्वरा
आया दिन आखा तीज का हे आदिश्वरा
तूझसे धरा है रौशन, तेरी वाणी अनुपम
तेरे मुख से प्रभु जी अमृत बरसे है
मुक्ति का तू ही दाता , तू ही जग का विधाता
दर्शन से तेरे मन की कलियां खिलीे है
तप जो वर्षीतप का धारे , उसको तू पार उतारे,
कर्म कटे है मुक्ति मंजिल मिली है
आया दिन आखा तीज का हे आदिश्वरा
आया दिन आखा तीज का हे आदिश्वरा
पारणा करे है वर्षी तप का जिनेश्वरा
आया दिन आखा तीज का हे आदिश्वरा
आदिमं पृथिवीनाथ-मादिमं निष्परिग्रहम्
आदिमं तीर्थनाथं च, ऋषभ-स्वामिनं स्तुमः
मै तो समरु रे... सिद्धाचल तीरथ महाराज...
ज्या पधार्यो रे... प्रभुवर पूर्व नव्वाणु वार....
© DVP Music World
Listen to Aaya Din Aakha Teej Ka Hey Aadeshwara now!
Over 10k people are enjoying background music and other features offered by Stavan. Try them now!
Jain Choghadiya Today - शुभ समय देखें
जानें हर दिन के शुभ-अशुभ मुहूर्त और चोगड़िया के आधार पर सही समय का चुनाव करें। धार्मिक कार्य, यात्रा, और महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए जानें कौनसा समय सबसे अनुकूल है।