कहा हो महावीर? (चारो तरफ बस दुख पीड़ा है) | Kaha Ho Mahavir? (Charo Taraf Bas Dukh Peeda Hai)
Vicky D Parekh
Janam Kalyanak | Latest | Bollywood | Stavan
Lyrics of Kaha Ho Mahavir? (Charo Taraf Bas Dukh Peeda Hai) by Stavan.co
चारो तरफ बस दुख पीड़ा है,कोई हरे न पीर
सिसक रहा कोई,तड़प रहा है,बहता जाए नीर
आने वाले कल की देखके धुंधली ये तस्वीर
वर्तमान ये पूछे तुमसे,हो कहा महावीर
के फिर से जन्म लो ना,गले से लगा लो ना....
तेरस के चंदा तुमसे हम करते है विनती
वीर प्रभु की झलक अगर तुम्हें वहाँ से जो दिखती
ये संदेशा प्रभु को देना,जल रही है दुनिया
त्राहि त्राहि करे हर प्राणी,आ जाओना खेवैया
के फिर से जन्म लो ना,गले से लगा लो ना ...
मिट्टी का मानव है भूखा,दौलत शोहरत का
बारूदों के ढेर पे बैठा,शोला नफरत का
हर आफत घायल कुदरत का है एक मौन इशारा,
प्रदीप कहता महावीर तुम बिन,जग का कौन सहारा
के फिर से जन्म लो ना,गले से लगा लो ना....
© Nelson Mudliar (Nsn Production)
Listen to Kaha Ho Mahavir? (Charo Taraf Bas Dukh Peeda Hai) now!
Over 10k people are enjoying background music and other features offered by Stavan. Try them now!
Jain Choghadiya Today - शुभ समय देखें
जानें हर दिन के शुभ-अशुभ मुहूर्त और चोगड़िया के आधार पर सही समय का चुनाव करें। धार्मिक कार्य, यात्रा, और महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए जानें कौनसा समय सबसे अनुकूल है।