Stavan
Stavan
Hum Sab Jain Hai (Rahe Mahavir Ke Bankar)

हम जैन है (रहे महावीर के बनकर) | Hum Sab Jain Hai (Rahe Mahavir Ke Bankar)

Vicky D Parekh | Devyani Kothari

Jin Shashan | Latest | Song

Listen Now
Listen Now

Lyrics of Hum Sab Jain Hai (Rahe Mahavir Ke Bankar) by Stavan.co

---शायरी---

प्रभु वीर ने मुक्ति का पथ दिखाया

पथ को हम ही ने पंथ बनाया

पथ के ऊपर एक बिंदु लगाया

बिंदु में उलझे ,सिंधु भुलाया

इस पंथ बाद ने हमे कहाँ पहुचाया

किससे जीते...हमने किसे हराया

-----------------


रहे हम महावीर के ही बनकर

ना श्वेतांबर, ना दिगंबर

हम जैन है

कहो हम जैन है (2)


ओ लेकर पुण्य का ये सागर

जन्मे जैन कुल के अंदर

हम जैन है

कहो हम जैन है

धरम से जैन है

करम से जैन है


---शायरी---

संतो का,ग्रंथो का हमने सार नही जाना

अनेक मत बना दिए,अनेकांत नही जाना

-----------------


जिन वाणी का,मर्म न जाना

क्रियाओ को ही धर्म माना


ये संत तेरा,वो पंथ मेरा

दिलो में देखा ये भेद गेहरा


एक है ज्ञान एक है दर्शन

एक झंडा,एक है आगम


सत्य अहिंसा है बीज हमारे

एक ही है नियम ये सारे

एक है णमोकार, तीर्थंकर

ना श्वेतांबर, ना दिगंबर

हम जैन है

कहो हम जैन है

रहे हम महावीर के ही बनकर

ना श्वेतांबर, ना दिगंबर

हम जैन है

कहो हम जैन है

धरम से जैन है

करम से जैन है


ॐ नमो अरिहंताणं

नमामि वीरम, नमामि गौतम


ॐ नमो सिद्धाणं

क्षमा विरस्य भूषणम

nॐ नमो आयरियाणं

अहिंसा परमो धरम


ॐ नमो उवज्झायाणं

जैनो धर्मोस्तू मंगलम


नमो लोए सव्वसाहूणं

जैनम जयति शासनम


रेहना प्रदीप श्रावक बनकर

ना श्वेतांबर, ना दिगंबर

हम जैन है

कहो हम जैन है

रहे हम महावीर के ही बनकर

ना श्वेतांबर, ना दिगंबर

हम जैन है

कहो हम जैन है

धरम से जैन है

करम से जैन है

© Vicky D Parekh

Listen to Hum Sab Jain Hai (Rahe Mahavir Ke Bankar) now!

Over 10k people are enjoying background music and other features offered by Stavan. Try them now!

Similar Songs
Central Circle

Jain Choghadiya Today - शुभ समय देखें

जानें हर दिन के शुभ-अशुभ मुहूर्त और चोगड़िया के आधार पर सही समय का चुनाव करें। धार्मिक कार्य, यात्रा, और महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए जानें कौनसा समय सबसे अनुकूल है।